शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बसुहारा गांव में शादी के 15 दिन बाद ही विवाहिता को उसके पति ने गाली-गलौज करते हुए बेरहमी तरीके से मारपीट कर जख्मी कर दिया. साथ ही घर से बाहर करते हुए रखने से ही इनकार कर दिया. जिसके बाद सूचना पर पहुंचे विवाहिता के पिता कारू तांती और मां माला देवी ने उसे लेकर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए दोषी विवाहिता के पति पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. जानकारी के अनुसार बसुहारा गांव के ऋषि कुमार पिता विनोद तांती की शादी 11 मई 2025 को मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला धोबय गांव के कारू तांती की पुत्री मुस्कान कुमारी से हुई थी. शादी के बाद मुस्कान 5 दिन ससुराल में रहने के बाद फिर अपने मायके चली आयी. जिसके बाद फिर विवाहिता के पति ऋषि कुमार मंगलवार को ही अपनी पत्नी मुस्कान कुमारी को मायके से विदाई कराकर अपने घर बसुहारा ले गये. जहां रात्रि में ऋषि कुमार ने अपनी पत्नी मुस्कान कुमारी के साथ उसे लाठी डंटा से मारपीट कर जख्मी कर दिया. पीड़ित विवाहिता मुस्कान कुमारी ने बताया कि बेवजह गलत आरोप लगाकर उसके पति के द्वारा रात भर बंधक बनाकर मारपीट किया गया. फिर घर से बाहर कर रखने से इनकार कर दिया हैं. आरोपी ऋषि कुमार ने अपने उपर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है