राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हुई बैठक
बांका. इंडियन इंकलाब पार्टी (आइआइपी) जिला इकाई की बैठक शनिवार को तारा मंदिर परिसर में शनिवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राजहंस तांती ने बताया कि आगामी 27 जून को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. आइपी गुप्ता बांका पहुंच रहे हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां सदस्यता अभियान को गति देने के साथ-साथ विधानसभा के प्रत्याशियों का भी चयन करेंगे. साथ ही कोर कमेटी को भी अंतिम रूप दिया जायेगा. इसलिए सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी में जुट जाएं. इस मौके पर राजकुमार मंडल, गोपाल मंडल, नृपेंद्र तांती, उपेंद्र तांती, अमृत तांती, राजेश मंडल, प्रमोद तांती, दिनेश तांती, विशाल कुमार, विनय तांती, पिंटू मंडल, अनिरुद्ध मंडल, सुमित कुमार तांती, सुभाष तांती, संदीप कुमार शानु, वसंद मंडल, चंदन कुमार मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है