फुल्लीडुमर का मामला फुल्लीडुमर. जिला खनिज विकास पदाधिकारी कुमार रंजन के नेतृत्व में चलयी गयी छापेमारी अभियान के दौरान फुल्लीडुमर पुलिस के द्वारा इंगलिशमोड़-रामपुर मुख्य मार्ग पर नगरडीह मोड़ के समीप अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. हालांकि पुलिस वाहन को आता देख ट्रैक्टर चालक मौके पर से भागने में सफल रहा. जब्त ट्रैक्टर स्थानीय थाना में जमा कर दिया गया. जिला खनिज विकास पदाधिकारी ने बताया कि जब्त् वाहन के मालिक व अज्ञात चालक का पता लगाया जा रहा है. मामले में कार्रवाई जारी है. किसी भी सुरत में अवैध उत्खनन व भंडारण बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है