कटोरिया.
सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने पुलिस बलों के सहयोग से अवैध बालू उत्खनन के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में टंगेश्वर गांव के समीप शुक्रवार की देर रात्रि अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. मौके से ट्रैक्टर चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक का नाम रवींद्र यादव पिता कामेश्वर यादव ग्राम बेहरबारी बताया गया है. ट्रैक्टर चालक को पुलिस अभिरक्षा में बांका कोर्ट भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है