शंभुगंज.
थाना क्षेत्र के केहनीचक गांव की महिला ने शंभुगंज बाजार की एक सीएसपी संचालक पर 5000 रुपये की अवैध निकासी कर लेने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार केहनीचक गांव की मौसम देवी पति बबलू मंडल का युको बैंक शाखा शंभुगंज में बचत खाता संचालित है. मौसम देवी ने आठ जुलाई 2025 को शंभुगंज बाजार के पंकज ठाकुर के ग्राहक सेवा केंद्र में 2000 की निकासी की थी. महिला के खाते में सीएसपी संचालक द्वारा 6000 शेष रहने की बात कही गयी थी. महिला जब पुन: पैसे निकासी करने के लिये गयी तो पता चला कि उनके खाते से 5000 की निकासी कर ली गयी है और खाते में मात्र 1000 बचा है. यह देख महिला दंग रह गयी और फिर आनन- फानन में पहले तो सीएसपी संचालक पंकज ठाकुर से इसकी शिकायत की और पैसे की मांग करने लगी. जब पंकज ठाकुर ने खुद को निर्दोष बताया और पैसा निकासी नहीं करने की बात कही तो पीड़िता मौसम देवी पति बबलू मंडल गुरुवार को थाना पहुंचकर घटना की जानकारी लिखित रूप से पुलिस को देते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं पंकज ठाकुर सीएसपी संचालक ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है