22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को दी गयी सरकार की योजनाओं की जानकारी

प्रखंड क्षेत्र के करसोप क्लस्टर अंतर्गत जागृति जीविका के तहत गुरुवार को करसोप पंचायत में दो अलग-अलग जगहों पर शांति जीविका महिला ग्राम संगठन एवं उजाला जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के करसोप क्लस्टर अंतर्गत जागृति जीविका के तहत गुरुवार को करसोप पंचायत में दो अलग-अलग जगहों पर शांति जीविका महिला ग्राम संगठन एवं उजाला जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित बीडीओ प्रीति कुमारी, सीओ जुगनू रानी एवं एमओ भुपेंद्र सिंह के द्वारा बिहार सरकार के द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजना के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि जैसे कन्या उत्थान योजना, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बाल विवाह रोकथाम, दहेज उन्मूलन, पोशाक योजना, साइकिल योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति जनजाति योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में उपस्थित लोगों को बताया गया. इस मौके पर बीपीएम राजीव कुमार राय, सीसी पिंटू कुमार, सन्नी सौरभ, बीके कमलेश्वरी मंडल, सीएफ रंजन कुमार सिंह, अजीत कुमार, सीएम शांति शरण, बबीता सिन्हा, बीनू कुमारी, अनीता कुमारी, सुलेखा देवी, एसजेवाईएम आरपी संतोष सिंह, एच एन एस एम आर पी प्रिया कुमारी, एस ई डब्ल्यू रांकी रंजन,पशु सखी पूनम देवी सहित ग्राम संगठन के प्रतिनिधि दीदी एवं अन्य सभी कैडर के द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया एवं कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक कराया गया. महिला संवाद कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा विभिन्न तरह के मुद्दों को उठाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel