प्रतिनिधि, कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के बीआरसी कार्यालय में गुरुवार को सभी मध्य एवं उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज मिश्रा ने की. बैठक में विद्यालय शिक्षा समिति के गठन की प्रगति की समीक्षा की गयी. इसके साथ ही विद्यालयों में बाल संसद, मीना मंच, ईको क्लब व यूथ क्लब जैसे छात्र नेतृत्व आधारित मंचों की जानकारी साझा की गयी. गांधी फेलो राधा देसले द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों को इन मंचों की संरचना, उद्देश्य व स्कूल स्तर पर इनकी सक्रियता बढ़ाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गयी. इन मंचों के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व कौशल, सहभागिता व सामाजिक जागरूकता विकसित करने पर जोर दिया गया. बीईओ मनोज मिश्रा ने सभी प्रधानाध्यापकों से इन गतिविधियों को समयबद्ध रूप से शुरू करने तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहयोगी बनने का आह्वान किया. बैठक में आगामी शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है