बांका/रजौन. शिक्षा विभाग के आदेश पर प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन शानिवार को किया गया. संगोष्ठी मे ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में बच्चे क्या करें और क्या न करें सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. मालूम हो कि शिक्षा विभाग द्वारा 21 जून तक के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है. इस अवधि में बच्चे अपने घर पर भी पढ़ाई करें, इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से यह पहल की जा रही है. इसी कड़ी में प्रखंड के सिंहनान पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय धोबीडीह के पुस्तकालय सह वाचनालय कक्ष में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को विभाग द्वारा प्रदत्त एफएलएन एवं अन्य शिक्षापयोगी सामग्रियों के रख-रखाव एवं उपयोग, ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए दिए गए गृहकार्य को निष्पादित करने पर चर्चा की गयी. इस दौरान विद्यालय प्रधान विकास पासवान, शिक्षिका सुनीता कुमारी, प्रियंका, राखी, शिक्षक रेहान एवं वसीम उद्दीन के अलावे अभिभावक सह वार्ड सदस्य सियाराम साह, गुड्डू यादव, शिवनंदन पंडित, ब्यूटी देवी, सोनी देवी, रूबी देवी, कल्याणी देवी, शोभा देवी सहित काफी संख्या में अभिभावक एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है