अमरपुर. थाना क्षेत्र के चिरैया गांव में नशा कराने का विरोध करने पर एक युवक को कैंची से हमला कर जख्मी कर दिया. जख्मी राहुल साह का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ पंकज कुमार के द्वारा किया गया. जख्मी युवक ने बताया कि गांव के ही सोनू ठाकुर नशे में धुत्त होकर उनके बड़े भाई बबलू साह को नशा करा रहा था. जब उन्होंने सोनु को बड़े भाई को नशा नहीं कराने की बात कही तो सोनु ठाकुर, मिथुन ठाकुर व दिनेश ठाकुर अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्हें गाली गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने कैंची से प्रहार कर उन्हें जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है