बौंसी. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र में तैयारी शुरू कर दी गयी है. सरकारी स्तर पर जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर तैयारी आरंभ हो चुकी है. मंगलवार को बीडीओ अमित कुमार और बौंसी थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के द्वारा दलबल के साथ विधानसभा चुनाव में सुरक्षा बल के जवानों के ठहराव को लेकर विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया गया. चुनाव में सुरक्षा बल जवानों के आवासन के लिए चयनित विद्यालयों में उच्च विद्यालय झपनियां, सीएनडी हाई स्कूल बौंसी, सीएम कॉलेज, सरौनी स्कूल के साथ-साथ शिव पार्वती धाम का विशेष रूप से जायजा लिया गया. इस दौरान बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया गया. बीडीओ के द्वारा संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इसके लिए कई निर्देश भी दिये गये. इस मौके पर बौंसी थाना के पुलिस अधिकारी और कई कांस्टेबल भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है