बांका. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की प्रथम बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में सभी सदस्य प्रमुख रूप से मौजूद थे. इस दौरान 31 पीड़ितों को मुआवजा भुगतान पर चर्चा की गयी. हत्या के तीन मामलों में न्यायालय में चार्जशीट जल्द समर्पित करने का निर्देश दिया गया. प्रथम बैठक में निर्देश के बावजूद एक हत्या के मामले में अबतक आरोप पत्र समर्पित नहीं होने पर खेद व्यक्त किया गया. विशेष लोक अभियोजक के द्वारा अबतक आरोप गठन से संबंधित लंबित मामलों एवं सुस्त कार्यशैली पर खेद व्यक्त किया गया. द्वितीय किश्त के मुआवजा भुगतान के लिए लंबित 29 मामलों में आरोप पत्र को अविलंब समर्पित करने का निर्देश दिया गया. सभी थानाध्यक्ष व विशेष लोक अभियोजक को यात्रा भत्ता आदि के भुगतान के लिए पीड़ितों की सूची पूरी विवरणी के साथ उपलब्ध कराने की बात कही गयी. भूमि विवाद से संबंधित मामलों को भू-समाधान पोर्टल पर अपलोड कर जनता दरबार में शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक दिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने खेद प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है