23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कम हुए मतदान केंद्रों पर जागरूकता अभियान करें तेज

डीएम ने विधानसभा चुनाव के पूर्व तैयारी को लेकर की समीक्षा बैठक

-डीएम ने विधानसभा चुनाव के पूर्व तैयारी को लेकर की समीक्षा बैठक बांका: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवदीप शुक्ला ने आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में बुधवार को की. बैठक में वोट प्रतिशत वृद्धि पर विशेष जोर दिया गया. विगत चुनाव में जिस मतदान केंद्रों पर 60 प्रतिशत से कम मतदान हुए उन मतदान केंद्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. इन मतदान केंद्रों पर मिशन 60 के तहत तेजी से काम शुरु करने की बात कही. यहां स्वीप के माध्यम से वोट प्रतिशत बढ़ोत्तरी के लिए मतदाताओं के बीच जागरुकता लाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. निर्देश दिया गया कि जिन मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं में कमी है, उन मतदान केंद्रों से संबंधित विभागीय पदाधिकारी मतदान केंद्रों का सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. इसी क्रम में निर्वाचन कर्मी व पुलिस कर्मी की उपलब्धता की समीक्षा की गयी. बैठक में डीएम ने संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी को सभी कर्मियों का डाटा प्राप्त करते हुए इलेक्शन के सॉफ्टवेयर पर इंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सभी निर्वाची पदाधिकारीयों को ईवीएम के डिस्पैच एवं कलेक्शन सेंटर को चिन्हित कर आवश्यक तैयारी करने के लिए निर्देशित किया. जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्वाचन के समय वाहनों की उपलब्धता का आकलन कर आवश्यकता अनुसार कार्रवाई के लिए कहा गया. इसके साथ-साथ विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए वाहनों की सघन जांच, गश्ती व निगरानी पर बल दिया गया. सभी निर्वाची पदाधिकारीयों ने बताया कि अर्धसैनिक बलों के रहने के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार स्थल का चयन किया गया है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए डीएम ने उत्पाद अधीक्षक को सक्रिय रहते हुए निरंतर छापेमारी करने को कहा. समीक्षा के क्रम में स्वीप के नोडल पदाधिकारी ने जिला स्वीप कार्य योजना का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दो जुलाई को भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से बीएलओ को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी बीएलओ चयनित स्थल पर रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel