23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव को लेकर अंतरराज्यीय पुलिस की मंदार में हुई बैठक

बैठक में बौंसी और गोड्डा के एसडीपीओ व कई थानाध्यक्ष थे मौजूद

बैठक में बौंसी और गोड्डा के एसडीपीओ व कई थानाध्यक्ष थे मौजूद बौंसी. बिहार राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बौंसी एसडीपीओ कुमारी अर्चना और झारखंड के गोड्डा हेड क्वार्टर डीएसपी जयप्रकाश नारायण चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को अंतरराज्यीय पुलिस की बैठक की गयी. बैठक का आयोजन मंदार तराई स्थित पर्यटन गेस्ट हाउस में किया गया. इस मौके पर झारखंड के गोड्डा एसडीपीओ के अलावे दुमका व देवघर के कई थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. . बैठक में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक कराने को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही विधानसभा चुनाव के वक्त कहां-कहां चेक पोस्ट बनवाना है इस पर भी एक दूसरे से राय मशवरा किया गया. झारखंड व बिहार राज्यों की पुलिस के बीच कई मुद्दों पर चर्चा भी की गयी. मुख्य रूप से दोनों जिले की सीमाओं पर गहन चौकसी रखे जाने और सीसीटीवी कैमरे के उपयोग पर बल दिया गया. साथ ही संवेदनशील मार्ग बैठक के दौरान अपराधियों, अवैध परिवहन, संदिग्ध वाहन, गांजा, अवैध शराब, अवैध हथियार के विरुद्ध छापेमारी करने का भी निर्देश दिया गया है. चुनाव के समय दोनों राज्यों के अपराधी अपने क्षेत्र से बाहर न जाएं इस पर भी नजर रखने की बात कही गयी. पुराने कांडों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर के भी कई निर्देश दिये गये. इस मौके पर बौंसी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, पंचवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, धोरैया थानाध्यक्ष अमित कुमार के साथ-साथ झारखंड के पोरैयाहाट, पथरगामा, बसंत राय, हंसडीहा, हनवारा, बाराहाट, मुफस्सिल गोड्डा, मोतिया ओपी सहित अन्य जगहों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel