24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में हर्षोल्लास से मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

प्रशिक्षकों के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी किया योग व प्राणायाम

कटोरिया. 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें शारीरिक शिक्षक व प्रशिक्षक संग छोटे-छोटे बच्चों ने स्वस्थ जीवन को लेकर विभिन्न प्रकार के योग, प्राणायाम व आसन किए. साथ ही नियमित रूप से योग व प्राणायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का भी संकल्प लिया. राजबाड़ा स्थित दि विलेज स्कूल, कटोरिया स्थित संत जेवियर्स स्कूल, प्राथमिक विद्यालय कालझर के अलावा अन्य स्कूलों के अलावा विभिन्न संस्थानों में भी योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. दि विलेज स्कूल राजबाड़ा में छात्रों, शिक्षकों व अन्य कर्मियों ने मिलकर उत्साह व ऊर्जा के साथ योगाभ्यास किया. कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य नमस्कार व ओम उच्चारण के साथ हुआ, जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ. योग प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को विभिन्न आसनों का अभ्यास कराते हुए योग के महत्व को समझाया गया. विद्यालय प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम है, बल्कि यह मानसिक शांति व आत्मिक संतुलन भी प्रदान करता है. छात्र-छात्राओं ने योग पर आधारित कविताएं, भाषण व पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया. डायरेक्टर गौरव कुमारी तिवारी के निर्देश में आयोजित पूरे कार्यक्रम में बच्चों में जोश व अनुशासन की अद्भुत झलक देखने को मिली. संत जेवियर्स स्कूल में योगा व महायोगा के विभिन्न प्रकार व स्वरूप की जानकारी बच्चों को दी गयी. आयोजन को सफल बनाने में प्राचार्य अमिषा कुमारी, कुमार गौरव, मोहन कुमार यादव, सुरेश यादव, सरोज, प्रवीण, सुमंत, सुगम, रिया कुमारी आदि ने अहम भूमिका निभायी. प्राथमिक विद्यालय कालझर में बच्चों को योग से होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही नित्य दिन योग करने के लिए प्रेरित भी किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक आलोक रंजन, राहुल चंद, ममता कुमारी, टोला सेवक पुष्पा देवी ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel