26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों में है त्राहिमाम

क्षेत्र में पड़ रही तेज धूप व उमस भरी गर्मी के बीच बिजली विभाग द्वारा किये जा रहे अघोषित कटौती से बिजली उपभोक्ता काफी परेशान हो चुके हैं.

बीडीओ ने कार्यपालक अभियंता से की शिकायत

धोरैया. प्रखंड क्षेत्र में पिछले करीब एक सप्ताह से बिजली की आंख मिचौनी का खेल जारी है. वहीं क्षेत्र में पड़ रही तेज धूप व उमस भरी गर्मी के बीच बिजली विभाग द्वारा किये जा रहे अघोषित कटौती से बिजली उपभोक्ता काफी परेशान हो चुके हैं. दिन हो या रात बिजली की आपूर्ति बाधित रहती है, जिससे क्षेत्र के लोगों को 15 से 16 घंटे भी नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है. नियमित बिजली नहीं रहने से सरकारी कार्यालय से लेकर रोजगार धंधा करने वालों के साथ साथ किसान व घरेलू उपभोक्ता परेशान हो चुके हैं.

वहीं बिजली आपूर्ति बाधित रहने से बुजुर्ग, बीमार, महिलाओं व छोटे बच्चों को उमस भरी गर्मी के बीच जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित रहने से आम लोगों को पीने की पानी के लिए इधर उधर भटकने लगते है. बिजली आपूर्ति बाधित रहने की समस्या की जानकारी को लेकर उपभोक्ता जब धोरैया विद्युत कार्यालय में कार्यरत जेई सीबी दास से संपर्क करने की कोशिश करते हैं तो जेई के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता है. वहीं लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रहने व कार्यालय व अन्य कारोबार प्रभावित होने की जानकारी धोरैया बीडीओ अरविंद कुमार को मिलने के साथ ही बीडीओ के द्वारा विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अमरपुर से संपर्क कर बिजली आपूर्ति में सुधार किये जाने की बात कहते हुए धोरैया जेई के क्रिया कलाप में सुधार लाने की बात भी कही गयी.

बीडीओ ने बताया कि बिजली नहीं रहने से विगत सप्ताह दिनों से प्रखंड कार्यालय में भी कार्य करने में परेशानी हो रही है. कार्यपालक अभियंता के द्वारा बिजली आपूर्ति में सुधार किये जाने की बात कही गयी है. जेई सीबी दास ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में लोड बहुत ज्यादा है, जर्जर तार को भी बदला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel