सीडीपीओ ने केंद्र की सेविका गुंजन भारती से की पूछताछ की, नहीं मिला संतोषजनक जवाब
अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत अंतर्गत चांदपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर राजनीतिक गतिविधियों के वायरल वीडियो मामले में डीपीओ ने संज्ञान लिया है. डीपीओ के निर्देश पर बुधवार को सीडीपीओ सुशीला धान विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ चांदपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-7 का निरीक्षण किया. इस दौरान रजिस्टर पंजी, रसोई, शौचालय, भवन आदि की जांच की गयी. मौके पर सीडीपीओ ने केंद्र की सेविका गुंजन भारती से वायरल वीडियो एवं केंद्र में फैली अनियमितता के संबंध में आवश्यक पूछताछ की, लेकिन सेविका के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. वहीं आइसीडीएस पटना में केंद्र में फैली अनियमितता की शिकायत के मामले में प्रतिवादी प्रवीण पासवान से दूरभाष पर बात कर उनके पक्ष की जानकारी प्राप्त की.विदित हो कि तीन दिन पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें केंद्र की सेविका अपने पति के साथ मिलकर गांव की महिलाओं से एक राजनीतिक दल की योजना से संबंधित फॉर्म भरवाते एवं मोबाइल से मिस्ड कॉल करवाते दिख रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ के निर्देश पर सीडीपीओ ने उक्त सेविका से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण पूछा था. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. पूर्व में भी उक्त प्रतिवादी ने सेविका व उनके पति धनंजय पासवान पर पोषाहार गबन, अनुशासनहीनता व केंद्र का निजी उपयोग करने की आरोप लगाते हुए आइसीडीएस निदेशालय पटना में लिखित शिकायत की थी. मौके पर सीडीपीओ ने बताया कि जांच के क्रम में केंद्र का भवन अधूरा व जर्जर पाया गया. केंद्र पर सेविका के द्वारा अनियमितता बरतने का भी मामला सामने आया है. मामले से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा. इस मौके पर सुपरवाइजर आशा कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है