शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के मालडीह, पकरिया एवं वारसावाद पंचायत में गुरुवार को जदयू प्रदेश के निर्देश पर तीनों पंचायत अध्यक्ष के अध्यक्षता में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से अमरपुर विधानसभा प्रभारी सुबोध यादव, प्रखंड जदयू अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, प्रखंड जदयू उपाध्यक्ष दिनेश मंडल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो शब्बीर सहित सभी पंचायत अध्यक्ष, बूथ कमिटी के कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में सरकार के 20 वर्ष की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. पार्टी के विधानसभा प्रभारी की ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में मंदिरों, कब्रिस्तानों का घेराबंदी, महिलाओं को आरक्षण, बच्चों को पढ़ने के लिये नये- नये संस्थान, स्कूल, स्वास्थ्य सेवा सुदृढ किया गया, क्षेत्र में बिजली का समस्या दूर करने, महिला सशक्तिकरण योजना सहित अन्य योजनाओं को चलाया गया. बूथ जीतो, चुनाव जीतो का मंत्र दिया. मौके पर विजय मंडल, अनिल मंडल, मंटू यादव, मृत्युंजय सिंह, सुदर्शन सिंह, डा विनय सिंह, मुनमुन सिंह, पंकज चौधरी, कारु मांझी, अशोक सिंह, पिंटू शर्मा, राजेन्द्र मंडल, अरुण मंडल, बरुण शर्मा, विमल मांझी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है