बांका/रजौन. भागलपुर-हंसडीहा मार्ग स्थित खैरा पेट्रोल पंप के समीप कार की चपेट में आने से बाइक सवार जेडीयू नेता मुजफ्फर अंसारी जख्मी हो गये. मुजफ्फर अंसारी जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार से रजौन की ओर से आ रही कार के लापरवाह चालक ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी. इससे वह बगल के एक गढ्ढे में जा गिरे. इस दौरान उनके हाथ और कंधे में गंभीर चोटें लगी हैं. जदयू नेता अपनी बाइक में पेट्रोल लेने अपने घर चकमुनिया से पेट्रोल पंप आ रहे थे. इस दौरान पेट्रोल पंप के समीप घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है