फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के माता थान दुर्गा मंदिर प्रांगण में बुधवार को जदयू राज्य परिषद सदस्य सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन यादव की अध्यक्षता में जदयू प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि बेलहर विधायक मनोज यादव के आमंत्रण पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी आगामी 29 जून को बिज्जीखरबा सिंचाई विभाग परिसर पहुंच रहे हैं. जहां आगामी विस चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया जायेगा. इसके पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर उक्त तिथि को मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की गयी. इस मौके पर विंदेश्वरी यादव, संजीव मंडल, पवन कुमार सिंह, राजेश यादव, नंदकिशोर यादव, परमेश्वर मांझी, पप्पू यादव, उपेंद्र यादव, रविशंकर सिंह, लड्डू सोरैन, सुमित यादव, विवेकानंद तांती सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है