शंभुगंज.
शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र की करसोप पंचायत में सोमवार को जदयू प्रदेश के निर्देश पर पंचायत अध्यक्ष दिनेश मंडल की अध्यक्षता में पंचस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बैठक में अमरपुर विधानसभा प्रभारी सुमीत कुमार सिंह, कार्यक्रम प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष डा. प्रमिला प्रजापति, प्रखंड जदयू अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, पंचायत अध्यक्ष, बुथ कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में सरकार के 20 वर्ष के उपलब्धि को जन- जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में मंदिरों, कब्रिस्तानों का घेराबंदी, महिलाओं को आरक्षण, बच्चों को पढ़ने के लिये नये- नये संस्थान, स्कूल, स्वास्थ्य सेवा सुदृढ किया गया, क्षेत्र में बिजली का समस्या दूर करने, महिला सशक्तिकरण योजना सहित अन्य योजनाओं को चलाया गया. बुथ जीतो, चुनाव जीतो का मंत्र दिया गया. वहीं पार्टी के संगठन को मजबूत करने एवं फिर एक बार नीतीश सरकार पर चर्चा किया गया. इस मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, प्रखंड महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शांति देवी, पचायत अध्यक्ष दिनेश मंडल, शांति शरण, बुलबुल देवी, सुषमा देवी, नवल मंडल, रणजीत राम, अनिल कुमार सिंह, रणजीत कुमार राणा, मो. खुर्शीद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है