पंजवारा.
पंजवारा थाना क्षेत्र के कचमचिया पातर टोला में एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी, जेवर समेत घरेलू सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी गृहस्वामी को सोमवार की सुबह तब हुई जब वह अपने घर लौटी. पीड़िता माधुरी देवी, पति सुरेंद्र मांझी, ग्राम लौढ़िया ने बताया कि वह बीते कुछ वर्षों से कचमचिया पातर टोला में जमीन खरीदकर घर बनाकर रह रही थी. रविवार को वह अपने लौढ़िया स्थित पैतृक गांव धान रोपनी के लिए गयी थी. घर में ताला बंद था. सोमवार की सुबह जब वह वापस लौटीं तो देखा कि मुख्य द्वार सहित अंदर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. जांच करने पर पता चला कि एक बक्सा, गैस सिलेंडर, चावल, धान, 10 हजार रुपये नकद और करीब 10 भर चांदी के जेवरात गायब हैं. माधुरी देवी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पंजवारा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है