बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत समुखिया मोड़ के समीप एक मकान से चोर ने जेवरात व नकदी की चोरी कर ली. गृहस्वामी ब्रह्मदेव साह ने बताया कि गत कुछ दिनों से उनकी पत्नी शोभा देवी बीमार चल रही है. जिसे चिकित्सक से दिखाने के लिए भागलपुर गये थे. इसी बीच चोर ने घर का ताला तोड़कर गोदरेज में रखे सोना का जेवरात सहित नगदी की चोरी कर ली. घटना की जानकारी तब हुई तब पत्नी को चिकित्सक से दिखाकर अपना घर लौटा तो देखा कि कमरा में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. इसके साथ गोदरेज भी खुला है और उसमें रखा सारा जेवरात आदि गायब है. वहीं पीड़ित व्यक्ति ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है