बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत हुई भाजपा कार्यसमिति की संयुक्त बैठक
कटोरिया. कटोरिया के कांवरिया पथ स्थित किशनगंज धर्मशाला उर्फ किशनगंज सेवा सदन परिसर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत मंडल कटोरिया पश्चिमी व नगर मंडल की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई. विशेष रूप से जिला उपाध्यक्ष सह कटोरिया विधान सभा प्रभारी राजीव लोचन मिश्र व जिला उपाध्यक्ष रिपुसुदन सिंह की मौजूदगी में बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रोहित पंडित ने की. बैठक में उपस्थित कार्यसमिति सदस्यों को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी राजीव लोचन मिश्र ने कहा कि मंडल कार्यसमिति के कार्यकर्ताओं को एक-एक बूथ की जिम्मेदारी लेकर उस बूथ को सशक्त बनाने को लेकर पुरजोर तरीका से कार्य करना है. प्रवास व संवाद के माध्यम जनता के बीच जाकर डबल इंजन की सरकार के कार्यों को विस्तारपूर्वक बताना है. आज से बीस वर्ष पूर्व बिहार की हालत क्या थी, न सड़क, न विद्यालय, न शिक्षक, न अस्पताल, न पुल, न बिजली, न पानी, न आवास, न शौचालय, न महाविद्यालय, न सुरक्षा, न रोजगार, न संसाधन थे. 20 वर्षों के बाद बिहार वासियों ने बदलाव को स्पष्ट देखा है. जिसमें सड़कों का जाल, चकाचक अस्पताल, शिक्षक के साथ विद्यालय में छात्रों की भरमार, पुल-पुलियों की भरमार, बिजली लगभग चौबीस घंटे, ग्रामीण क्षेत्र तक संसाधनों की पहुंच आदि शामिल हैं. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विकास के पर्याय नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है. कटोरिया जैसे आकांक्षी क्षेत्र में उद्योग लगने, बीएमपी कैंप खोलना, महाविद्यालय की स्थापना, ये दिखाता है कि हम विकास को प्राथमिकता देने वाले लोग हैं. आने वाले चुनाव में जहां एक ओर विकास विरोधी लोग हैं, वहीं दूसरी तरफ विकास व विरासत दोनों को लेकर चलने वाली डबल इंजन की सरकार है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इस अभियान की सफलता प्राणपन से लग जाने की अपील की. कटोरिया में फिर कमल खिला कर बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनाना है, बिहार को नयी ऊंचाई पर ले जाना है. धन्यवाद ज्ञापन नगर महामंत्री अरुण कुमार ने किया. बैठक में मंडल अध्यक्ष भोला यादव, महामंत्री मुनियां मुर्मू, विभीषण यादव, उपाध्यक्ष कपिलदेव शर्मा, मिथलेश सिंह, सुकेश, संगीता, प्रमोद कुमार, श्रीप्रसाद, सुरेंद्र यादव, एतबारी तांती आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है