21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को किया गया सम्मानित

हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित किया गया.

बौंसी. हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित किया गया. व्यवसाय कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ राजू सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आधे दर्जन पत्रकारों को उपहार भेंट किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी के युग के बदलते दौर में पत्रकारिता के सामने चुनौतियां बढ़ी हैं, लेकिन चुनौतियों का सामना करते हुए समाज तक सही जानकारी पहुंचाना ही एक पत्रकार की कुशलता है. उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों को कई प्रकार की समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है, क्योंकि पत्रकारिता से लोगों को आज भी अपेक्षा है, उम्मीद है. वहीं उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के साथ भी हम सभी को मुस्तैदी के साथ खड़ा रहना चाहिए. कार्यक्रम को व्यवसायिक कल्याण समिति के सचिव सुजीत कुमार उर्फ निप्पू झा ने भी संबोधित किया और कहा कि हर मौसम में सभी चुनौतियों का सामना कर समाज के विकास के लिए पत्रकार तटस्थ रहते हैं, इसलिए इन्हें चौथा स्तंभ भी कहा गया है. इस मौके पर सन्नी कुमार सिंह, रानू सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel