प्रतिनिधि, चांदन. चांदन थाना क्षेत्र के कांवरिया पथ में हरकट्टा मोड़ पर 18 वर्षों से पूरे सावन माह कांवरियों को निः शुल्क सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. यहां काशी विश्वनाथ सेवा शिविर का शनिवार को शुभारंभ किया गया. आसनसोल, पटना, धनबाद, वाराणसी, बलिया व बहराइच के शिवभक्तों द्वारा संचालित इस सेवा शिविर की शुरुआत बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना के बाद की गयी. सेवा समिति के धनबाद निवासी टिंकू सिंह, विकास रंजन, राजेंद्र यादव, आसनसोल के संजय चक्रवर्ती व एएन शुक्ला व चंदौली बनारस के श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि काशी विश्वनाथ सेवा शिविर पिछले 18 वर्षों से बाबाधाम जाने वाले कांवरियों को निःशुल्क ठंडा पानी, गर्म जल, चाय, निम्बू पानी, शरबत, भंडारा व विश्राम करने की व्यवस्था उपलब्ध कराती आ रही है. इसके साथ ही 80 किलोमीटर की यात्रा तय कर शिविर में पहुंचने वाले थके-हारे कांवरियों में भक्ति भजन के माध्यम से एक नयी ऊर्जा का संचार किया जाता रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है