सुलतानगंज से देवघर जा रहे एक और श्रद्धालु की मौत हो गयी. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम जाने के दौरान अबरखा के पास एक कांवरिया ने दम तोड़ दिया. घटना शनिवार सुबह की है. मृत कांवरिये की पहचान मधुबनी जिले के ललनियां गांव निवासी 55 वर्षीय बैजनाथ यादव के रूप में हुई है.
मधुबनी के बैजनाथ यादव जा रहे थे बाबाधाम
शनिवार को बाबाधाम के रास्ते में पैदल कांवर लेकर जा रहे मधुबनी जिला के एक कांवरिया की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गयी. मृत कांवरिया मधुबनी के मिर्जापुर ललनियां गांव निवासी स्वर्गीय रामचंद्र यादव के 55 वर्षीय पुत्र बैजनाथ यादव हैं. जो सुलतानगंज से कांवर लेकर देवघर जा रहे थे. बांका जिले के कटोरिया स्थित कांवरिया पथ स्थित एक चाय नाश्ता की दुकान में बैठकर वो अपने घर में परिजनों से फोन पर बात कर रहे थे.
फोन पर घरवालों से बात करते-करते तोड़ा दम
मिली जानकारी के अनुसार, फोन पर बात करने के दौरान ही हार्ट अटैक उन्हें आया और वहीं पर अचेत हो गए और दम तोड़ दिया. कांवरिया की मौत से हड़कंप मच गया. पुलिस को फौरन इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही सुईया थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की.
( कटोरिया से दीपक कुमार की रिपोर्ट)