बेलहर. थाना क्षेत्र के साहबगंज चौक के पास होम पाइप लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर के पलट जाने से टोटो पर सवार कांवरिया यात्री बाल-बाल बच गये. रविवार को बांका की ओर से एक ट्रैक्टर पर होम पाइप लेकर बेलहर की ओर जा रहा था. साहबगंज चौक के पास ट्रैक्टर का एक चक्का गड्ढे में चल जाने के कारण ट्रैक्टर एक साइड झुक गया, जिससे उसे पर लदे सभी होम पाइप गिरने लगी. इसी बीच असरगंज से टोटो पर सवार छह कांवरिया श्रद्धालु देवघर की ओर जा रहे थे, जो उसकी चपेट में आ गये. हालांकि होम पाइप के साथ टायर लगा हुआ था. जिसके कारण टोटो पर सवार सभी यात्री को चोट लगने एवं दबने से बच गया. सभी कांवरिया यात्री जल्द-जल्द निकल कर भाग गया. इसके बाद वहां सड़क पर वाहनों की जाम लग गयी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ट्रैक्टर एवं होम पाइप को साइड करवा कर जाम खत्म कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है