बौंसी. भागलपुर-हंसडीहा एनएच पर हैचला मोड़ के समीप कटोरिया विधायक डा. निक्की हेंब्रम का वाहन पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो का चारों पहिया ऊपर की ओर आ गया. घटना में वाहन पर सवार विधायक के चार अंगरक्षक बाल-बाल बच गये. गनीमत यह थी कि विधायक उस स्कार्पियो पर नहीं थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन श्याम बाजार की ओर से आ रही थी. हैचला मोड़ के समीप वाहन का संतुलन बिगड़ गया और दुर्घटना हो गयी. बताया जाता है कि वाहन पर चालक समेत छह व्यक्ति सवार थे. घटना में विधायक के अंगरक्षक 35 वर्षीय विनय ठाकुर, 28 वर्षीय पप्पू कुमार पंकज के साथ-साथ गोपाल कुमार और लाल कुमार को चोट पहुंची है. सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक के द्वारा इलाज किया गया और दो अंगरक्षक का एक्स-रे भी कराया गया है. बताया जाता है कि सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई है. घटना के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. बताया जाता है कि विधायक किसी निजी कार्यक्रम से वापस आ रही थी. आगे आगे उनका वाहन था. जबकि पीछे के स्कॉर्पियो पर अंगरक्षक सवार थे. मामले में विधायक ने बताया कि बाइक सवार को बचाने में दुर्घटना हुई है. अंगरक्षकों को थोड़ी बहुत चोट पहुंची है.
पूर्व में भी हुई थी दुर्घटना
मालूम हो कि 4 जनवरी 2021 को भी भाजपा विधायक निक्की हेंब्रम भीषण सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. इस हादसे में कार चालक एवं विधायक के अंगरक्षक को भी चोट पहुंची थी. घटना उस वक्त हुई थी जब वह अपने वाहन से कटोरिया से पटना जा रही थी. बरियारपुर के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में जोरदार ठोकर मार दी थी. घटना में विधायक का हाथ और एक पैर फ्रैक्चर हो गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है