चांदन. थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले से गत 5 अप्रैल की मध्य रात्रि शादी की नियत से जेसीबी हेल्पर द्वारा भगाकर ले गये नाबालिग को चांदन पुलिस ने कोलकाता से बरामद कर लिया है. मौके से आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के चुंआपानी गांव निवासी रुपेश कुमार राय बताया गया है. इस मामले में अपहृत नाबालिग के पिता ने आरोपी युवक व उसके माता-पिता के अलावे भगाकर ले जाने में सहयोग करने वाले दो अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस कार्रवाई में पुअनि प्रीति कुमारी शर्मा व पुअनि सुनील कुमार की संयुक्त टीम दल-बल के साथ शामिल थे. बरामद नाबालिग को बयान दर्ज कराने कोर्ट में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है