कटोरिया-सुईया मार्ग स्थित सतलेटवा में बुद्धिजीवियों की हुई बैठक कटोरिया. कटोरिया व चांदन प्रखंड के बॉर्डर पर स्थित सतलेटवा गांव में रविवार को ओलमा काउंसिल बांका की एक अहम बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता डा नवाब अंसारी एवं संचालन मौलाना मो मोजम्मिल ने की. ओलमा काउंसिल की बैठक में कटोरिया व चांदन प्रखंड के कई ओलमा, बुद्धिजीवी व गणमान्य लोगों ने भाग लिया. बैठक की शुरूआत में पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए मृत लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. काउंसिल के जिला सचिव मुफ्ती मोहम्मद मुस्तकिम अहम ने कहा कि बेकसुरों की हत्या करना मजहब व इंसानियत के खिलाफ है. दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. बैठक में चर्चा के क्रम में शिक्षा जागरूकता विषय पर विस्तृत चर्चा हुई. उपस्थित ओलमाओं व बुद्धिजीवियों ने बारी-बारे से अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है. समाज के हर एक बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का काम करें. विशेष रूप से लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने को लेकर उन्हें पूरा अवसर प्रदान कर सकारात्मक सहयोग भी करें. बैठक में बालिकाओं के लिए एक पाठशाला बनाने पर भी सहमति बनी. जिसमें कटोरिया नगर पंचायत के उपचेयरमैन प्रतिनिधि सह कठौन पैक्स अध्यक्ष फकरे आलम ने जदयू किसान सह सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव औंकार यादव के सौजन्य से उक्त पाठशाला में चापाकल निर्माण की घोषणा भी की. उपस्थित लोगों ने इसपर खुशी प्रकट की. पूर्व मुखिया प्रो हबीब अंसारी ने ओलमा काउंसिल द्वारा संचालित शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल-विवाह, दहेज-प्रथा, डीजे पर अश्लील गाना बजाने का विरोध जैसी विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना भी की. ऐसे कार्य में सबों की सहभागिता की जरूरत भी बतायी. वहीं मौलाना सोहराब ने कहा कि शिक्षा जागरूकता का यह अभियान गांव-गांव चलाने की जरूरत है. इस मौके पर ओलमा काउंसिल बांका के जिलाध्यक्ष मौलाना मुफ्ती कमाल मुस्तफा, जिला सचिव मौलाना मुफ्ती मुस्तकिम अहमद, मौलाना नसीरुद्दीन, मौलाना हिदायत हुसैन, कारी शहनवाज हुसैन, कारी रैयाज हुसैन, कारी शराफ़त, हाफीज़ अहमद रजा, हाफीज़ ज़माल अख्तर, हाफीज़ साजीद, हाफीज़ मुनाजिर हुसैन, मौलाना मैराज, मौलाना जुनैद रजा, मौलाना अकबर, डॉ मुस्लिम, मो मुख्तार चांदन, मो फारूक, मो गुलाम अंसारी, मो गुलाब, मो ईसमाईल, मो शमसाद, वशीर अंसारी, रहीम अंसारी, सनाउल्लाह अंसारी, शोवाल, मोलवी अमीर उददिन, मो दिलकश, मास्टर जमाल, वार्ड सदस्य रजाबुल अंसारी, शमसाद अंसारी, मो महताब, अजहरुद्दीन, इकरामुल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है