23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक से कुचलकर मजदूर की हुई मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग पर सरबरिया पुल के समीप ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गयी.

कटोरिया-सिमुलतला मार्ग पर सरबरिया पुल के समीप हुई दुर्घटना

कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग पर सरबरिया पुल के समीप ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर (मचटरिया) गांव निवासी सुखदेव मोहली के 32 वर्षीय पुत्र मनोज मोहली के रूप में हुई है. इस दुर्घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शुक्रवार को कटोरिया-सिमुलतला मार्ग को बाबूमहल हटिया के समीप मृत मजदूर के शव को सड़क पर रखकर करीब एक घंटे तक जाम रख कर मुआवजा राशि प्रदान करने व बालू लोड ट्रकों की नो-इंट्री रखने की मांग करते हुए रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. सड़क जाम की सूचना पर आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार, पुअनि अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के साथ बाबूमहल हटिया के समीप पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की.

इधर बेलहर विधायक मनोज यादव के निर्देश पर समाजसेवी सह जदयू कार्यकर्ता तारणी यादव ने मृतक के परिजनों को तत्काल चार हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की. वहीं आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार ने बालू लदे ट्रकों के परिचालन पर सुबह सात बजे से रात साढ़े आठ बजे तक नो इंट्री रखने का भरोसा ग्रामीणों को दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मसटरिया गांव निवासी मजदूर मनोज मोहली कटोरिया से मजदूरी कर गुरुवार की रात्रि साइकिल से अपने घर लौट रहा था. सरबरिया पुल के समीप सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. कटोरिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवघर ले जाया गया. जहां देर रात्रि उसने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी मुनिया देवी, पुत्र मनीष कुमार, करण कुमार, पुत्री वर्षा कुमारी, मां जीरवा देवी, भाई राजेश मोहली आदि का रो-रोकर बुरा हाल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel