मेंटेनेंस कार्य के दौरान सहयोगी के सब्बल से लगी गंभीर चोट
बौंसी. मंदारहिल-हंसडीहा रेल खंड के मंदार हिल रेलवे स्टेशन के समीप समपार फाटक संख्या 33 सी के समीप कार्य करने के दौरान 17 वर्षीय एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि मजदूर रेलवे मेंटेनेंस के कार्य में लगा हुआ था. इसी दौरान सहयोगी के सब्बल से उसे गंभीर चोट लग गयी. जानकारी के अनुसार रेलवे ठेकेदार के द्वारा रेल पटरी मेंटेनेंस का कार्य कराया जा रहा था. जहां बाराहाट थाना क्षेत्र के जैठोर ककरिया गांव निवासी कैलाश सिंह का पुत्र रंजन कुमार उर्फ राजा भी कार्य कर रहा था. बताया जाता है कि रेल पटरी का नट बोल्ट टाइट किया जा रहा था. इसी बीच उसे सहयोगी के सब्बल से गंभीर रूप से चोट लग गयी. युवक के सीने और नाभि में गंभीर चोट लगी है. अन्य मजदूरों के द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रंजन कुमार के द्वारा इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया गया है. साथ में काम कर रहे अन्य मजदूरों के द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गयी है. इसके बाद परिजन बांका सदर अस्पताल पहुंच गये.बगैर सुरक्षा उपकरण के मजदूर कर रहे थे कार्य
पटरी मेंटेनेंस का कार्य कर रहे मजदूरों के द्वारा बताया गया की रेलवे ठेकेदार के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा उपकरण उन लोगों को मुहैया नहीं करायी गयी है. जिसकी वजह से अक्सर छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है. मालूम हो कि पटरी मेंटेनेंस का कार्य काफी जोखिम भरा होता है. भारी भरकम लोहे के औजार से मजदूरों को काम करना होता है. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे सेक्शन इंजीनियर रामपुर किशोर ठाकुर भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस मामले में जब उनसे बात की गयी तो उनका कहना था कि छोटी-मोटी घटनाएं इस तरह के कार्य के दौरान होती रहती है. जब उनसे नाबालिग मजदूर के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि मजदूर नाबालिग नहीं है, हालांकि यह तो जांच का विषय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है