तार टूटने से बाल-बाल बचे दो बच्चे, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के केलनी गांव में बिजली पोल के अभाव में बांस के सहारे ही दर्जनों उपभोक्ताओं के घरों में बिजली जल रही हैं. मंगलवार की सुबह में बांस के सहारे खींच कर ले गये तार टूट कर गिरने से दो बच्चे करेंट लगने से बाल-बाल बच गये. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एकजुट होकर गांव में ही जमकर प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की. जानकारी के अनुसार केलनी गांव में उपभोक्ताओं के घर बिजली कनेक्शन देकर बिजली मीटर लगा दिया गया है, लेकिन आज तक बिजली पोल नहीं गाड़ा गया है, जिसके कारण आज भी दर्जनों गांव के उपभोक्ता बांस के सहारे ही तार खींचकर अपने घरों में बिजली का उपयोग कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण पंकज कुमार, राजेश कुमार, रौशन कुमार, गोविंद कुमार आदि ने बताया कि उन लोगों के द्वारा कई बार विद्युत विभाग के पदाधिकारी को बिजली पोल लगाने की मांग की गयी, लेकिन आज तक बिजली का पोल नहीं गाड़ा गया.वहीं विभाग के कनीय अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि केलनी गांव में हर जगह बिजली पोल के सहारे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. अगर बिजली पोल की केलनी गांव में कहीं जरूरत होगी तो बिजली पोल लगवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है