प्रभात खास बौंसी. ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक व पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मंदार पर्वत व पापहारिणी सरोवर को सजाने और संवारने का कार्य लगातार चल रहा है. इस दिशा में पर्यटन विभाग ने अब तक करोड़ों रुपये खर्च किये हैं. अब पुनः यहां पर पर्यटकों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए कई कार्य करने की योजना है. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले सैलानी और श्रद्धालु अब जल्द ही मंदार के पापहरणी सरोवर में म्यूजिकल फाउंटेन का लुत्फ उठायेंगे. बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा इसकी तैयारी आरंभ कर दी गयी है. बुधवार को विभागीय अधिकारियों ने मंदार तराई स्थित पापहरणी तालाब का जायजा लिया. बताया गया कि मंदार पर्वत की तराई में लेजर लाइट व साउंड सिस्टम लगाने का कार्य जल्द होगा. इसके लिए कार्य को आवंटित कर दिया गया है. एग्रीमेंट के अंतर्गत उक्त स्थल पर शो अधिष्ठापन के लिए लेआउट प्लान तैयार कर अनुमोदन के लिए पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया है. बताया गया कि लाखों की लागत से यहां पर लेजर लाइट लगेगी और साउंड शो भी होगा. विभाग के मैनेजर मुकेश मार की मानें तो जल्द ही कार्य यहां पर आरंभ कर दिया जायेगा. हालांकि इसमें कई तरह के लेजर लाइट शो रहेंगे. इसमें रेनबो शूटर जेट, हाई जेट, डांसिंग फंक्शन, इंसाइड एंड आउटसाइड ड्रॉप, डायमंड जेट, वाटर स्क्रीन, सनबुर्स्ट सहित कई तरह की लेजर लाइट लगायी जायेगी, जिसके जरिए लेजर शो होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है