बौंसी.
जवाहर नवोदय विद्यालय शक्तिनगर में प्रवेश परीक्षा के लिए 30 मई से ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार पांडे ने बताया कि शैक्षणिक क्षेत्र 2026 -27 के लिए कक्षा 6 में नामांकन के लिए इच्छुक छात्र नवोदय विद्यालय समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रभारी प्रधानाचार्य ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 है. बताया कि आवेदन करने वाले छात्र बांका जिला के वास्तविक निवासी होने के साथ-साथ वर्तमान सत्र 2025 -26 में सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ रहा हो. आवेदक की जन्मतिथि एक मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है