प्रतिनिधि, कटोरिया. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को कटोरिया थाना परिसर में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ. इसमें जून माह में हुए नगर परिषद चुनाव के अलावा पर्व-त्योहार में विधि व्यवस्था की समीक्षा हुई. इस क्रम में एसपी ने श्रावणी मेला को लेकर विधि व्यवस्था के मजबूती से संधारण, भीड़ नियंत्रण व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त रखने का निर्देश उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को दिये. इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व भयमुक्त वातावरण को लेकर विमर्श के उपरांत ठोस रणनीति बनी. इस क्रम में विभिन्न कांडों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंट का तामिला, कुर्की-जब्ती व लंबित कांडों का निष्पादन आदि में तेजी लाने का निर्देश दिया. विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संध्या व रात्रि में सघन गश्ती करने, बैंक, एटीएम व सीएसपी के आसपास कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही अवैध शराब की तस्करी, भंडारण, परिवहन व अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी ने क्राइम मीटिंग के दौरान जिले के कई प्रमुख कांडों का थानावार समीक्षा करते हुए अद्यतन रिपोर्ट लेते हुए कई दिशा-निर्देश भी दिए. एसपी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थानेदारों व साइबर सेल के पदाधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत भी किया. इस मौके पर बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी, बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी, कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार, चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार, पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार, जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, बांका थानाध्यक्ष राकेश कुमार समेत सभी थानेदार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है