27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भवन निर्माण मंत्री ने 84 जगहों पर नल जल योजना के कार्य का किया शिलान्यास

13 करोड़ की लागत से होगा काम

प्रतिनिधि शंभुगंज.

स्थानीय विधायक सह सूबे के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज शनिवार को शंभुगंज प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान मंत्री का जिला जदयू अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन, पूर्व प्रमुख सुमन कुमार सुमन, शंभुगंज भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह, दिनेश मंडल, नवल मंडल सहित अन्य ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद मंत्री जयंत राज ने प्रखंड मुख्यालय से ही क्षेत्र के 19 पंचायत के विभिन्न वार्डों में होने वाले 84 नल जल योजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. वहीं 23 गांवों में नल जल योजना के कार्य का उद्घाटन किया.

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में प्रथम चरण और द्वितीय चरण में नल जल योजना का निर्माण कार्य होने के बाद भी कई गांव में पानी की समस्या बनी हुई थी. इसको लेकर उन 84 वार्ड को चिह्नित किया गया था. जहां पानी की किल्लत थी. 13 करोड़ की लागत से इन सभी वार्ड में कार्य का मंत्री ने विधिवत शिलान्यास किया. इसके पूर्व प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर बीडीओ नीतीश कुमार ने मंत्री को बुके व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. मौके पर जिला जदयू उपाध्यक्ष राजीव रंजन, पवन तोमर सहित कई लोगों ने क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को उठाते हुए मंत्री से सिंचाई व्यवस्था और दुरुस्त करने की मांग की. मंत्री ने कहा कि शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के बांध का 89 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जायेगा. जबकि प्रखंड मुख्यालय से विरनौधा तक सड़क का चौड़ीकरण का कार्य किया जायेगा. उसके अलावे 40 अलग-अलग सड़कों का भी निर्माण कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब वे ग्रामीण कार्य मंत्री थे, तो सड़कों का जाल बिछाने का काम किया था. जब लघु जल संसाधन मंत्री बने तो सिंचाई की समस्या को लेकर योजनाओं को जमीन पर उतरने का काम किया. अभी भवन निर्माण मंत्री है तो छूटे हुए विकास कार्यों को तेजी से कर रहे हैं. इसके साथ ही मंत्री जयंत राज ने कहा कि नीतीश कुमार, जो फैसला लेते हैं वह बिहार के हित में होता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 125 यूनिट बिजली हर घर को मुक्त कर दी गयी है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन चार सौ से 1100 रुपये कर दिया गया है. ऐसी योजनाओं से गरीब लोगों को काफी फायदा होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जदयू अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह ने की. जबकि संचालन जिला जदयू उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने किया.

मौके पर थे मौजूद

मौके पर सांसद प्रतिनिधि ब्रह्मप्रकाश सिंह कुशवाहा, पूर्व प्रमुख सुमन कुमार सुमन, पूर्व मुखिया कमल किशोर सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, जदयू महिला सेल के जिलाध्यक्ष मीनू सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, जदयू नेता दिनेश मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह, नवल मंडल, पुर्व प्रखंड राजद अध्यक्ष मो. रहमान, सीओ जुगनू रानी, पीएचईडी के कनीय अभियंता सुबोध कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग व सैकड़ों आमजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel