बौंसी.
लायंस क्लब ऑफ बौंसी ने रेफरल अस्पताल परिसर में मंगलवार को डॉक्टर्स डे पर दर्जनों चिकित्सकों को सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भगवान दास, बौंसी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार, लायंस क्लब के अध्यक्ष रितेश रंजन, सचिव डॉक्टर आरके पोद्दार और कोषाध्यक्ष सौरभ चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ ने बताया कि डॉक्टर विधान चंद्र राय के सम्मान में 1 जुलाई 1991 से राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस की शुरुआत की गयी है. उनका जन्म भी 1 जुलाई 1882 को हुआ था. जबकि उनका निधन 1 जुलाई 1991 को हो गया था. डॉक्टर विधान चंद्र राय एक ऐसे चिकित्सक थे. जिन्होंने मानवता से बढ़कर स्वास्थ्य सेवा की थी. यह सम्मान उनकी याद में श्रद्धांजलि भी है. उन्होंने एक बेहतर कार्यक्रम करने के लिए लायंस क्लब को धन्यवाद भी दिया. कार्यक्रम को रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब के इस कार्यक्रम ने हम डॉक्टरों की जिम्मेदारी और भी बढ़ा दी है. इस कार्यक्रम ने हम चिकित्सकों को सच्ची सेवा का वरदान दे दिया है. हम लोग लाइंस क्लब के उम्मीद पर खड़े उतरने का प्रयास करेंगे. कार्यक्रम को बौंसी थानाध्यक्ष ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पुलिस और न्यायालय जहां न्याय देने का काम करती है. वहीं आप चिकित्सक इन सबसे बढ़कर लोगों को जीवन देने का काम करते हैं. इसके पूर्व सभी चिकित्सकों को मोमेंटो, अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र और गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण लायंस क्लब के सचिव डॉक्टर आरके पोद्दार के द्वारा दिया गया. कार्यक्रम में मंच संचालन लायन शिव कुमार साह और अमित कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया . कार्यक्रम के समापन पर अस्पताल परिसर में गुलमोहर, महोगनी सहित करीब एक दर्जन पौधे भी लगाये गये. बताया गया कि पौधारोपण का उद्देश्य पर्यावरण को हरा भरा करना है.इन चिकित्सकों को मिला सम्मान
लायंस क्लब ने करीब डेढ़ दर्जन डॉक्टर को सम्मानित किया. जिनमें मुख्य रूप से डॉक्टर आर के सिंह, ऋषिकेश सिन्हा, उत्तम कुमार, रंजन कुमार, संजय सुमन, शगुफ्ता बानो, मुकेश कुमार मुकुल, रमन झा, शाहिद इकबाल सहित अन्य थे. मौके पर लायंस क्लब के सुमित सुमन उर्फ सोनू चौधरी, देवाशीष उर्फ निप्पू पांडे, धनंजय साह, आनंद जी, संजय कुमार संजय, मनीष केडिया, कौतुक बजाज, सुशील बजाज, सौरभ चक्रवर्ती, पवन चौधरी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है