कटोरिया. कांवर यात्रा के दौरान भीड़ में बिछड़ी मधेपुरा निवासी महिला कांवरिया को सूचना केंद्र के प्रयास से सुरक्षित परिजनों से मिलाने का कार्य किया गया. मधेपुरा निवासी 25 वर्षीय कांवरिया गुड़िया कुमारी कांवर यात्रा के दौरान सुइयां पहाड़ के पीछे अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी. इनारावरण सूचना केंद्र के प्रचारकों ने तत्परता दिखाते हुए विभिन्न सूचना केंद्रों से समन्वय स्थापित कर उन्हें सुरक्षित उनके परिजनों से मिला दिया. इस अवसर पर परिजनों ने जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं गलियां ऋषि, जो उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं, वह अपने परिजनों से कुमारसार में बिछड़ गयी थी. उन्हें जिलेबिया मोड़ सूचना केंद्र की सहायता से उनके परिजनों से मिलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है