पंजवारा. प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को एसडीओ राजकुमार ने चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न फार्मों की ऑनलाइन अपलोडिंग प्रक्रिया का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने संबंधित पदाधिकारियों और सुपरवाइजरों को स्पष्ट निर्देश दिया कि नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और गंभीरता से की जाय. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे. एसडीओ ने तकनीकी स्तर पर फार्म अपलोडिंग की प्रक्रिया की भी जांच के दौरान अपलोडिंग कार्य समयसीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता को अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिये. मौके पर कई कर्मी और पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है