पंजवारा. बाराहाट थाना क्षेत्र के लौनी गांव में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद को सुलझाने के दौरान गुरुवार की देर रात्रि में मिर्जापुर चंगेरी गांव के एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गयी. हालांकि इस घटना में अपने ससुराल लौनी आये एक और व्यक्ति भी जख्मी हो गया, जिसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान पहले कहासुनी हुई, और बाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दे दिया गया. घटना की सूचना पर पहुंची बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने मामले की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं निकटवर्ती थाना को दी. सूचना मिलने पर बांका, बाराहाट एवं रजौन पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी और मामले को शांत किया. फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
क्या है मामला
बाराहाट थाना क्षेत्र के लौनी गांव में गत 13 मई को एक शादी समारोह में डीजे बज रहा था, जिसको लेकर उस दिन ग्रामीणों एवं बच्चों के बीच विवाद हो गया. और झारखंड दुमका जिला के हंसडीहा थाना अंतर्गत बेहराडीह निवासी कन्हाय राय से भी झड़प हो गयी थी, जो लौनी गांव अपने ससुराल साली की शादी में आया था. इस विवाद को लेकर डीजे संचालक बाराहाट थाना क्षेत्र के मुलुक गांव निवासी मुन्ना राय ने लौनी गांव पहुंचकर कन्हैया राय एवं उनके ससुराल पक्षों को धमकी दी थी, जिस मामले में गत 15 मई को डीजे संचालक बाइक पर सवार होकर हथियार के साथ अपने साथी मिर्जापुर गांव के कार्तिक चौधरी पिता स्व. उदय चौधरी, जितेंद्र कुमार पिता सुतार यादव, रामशरण चौधरी पिता जगदंबी चौधरी एवं पुनसिया रजौन के निरंजन यादव पिता भगत यादव के साथ लौनी गांव पहुंचकर कन्हाय राय व उनके ससुर किसन राय के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगा. इसी दौरान डीजे संचालक ने कन्हाय राय पर गोली चला दी, जिसमें वह जख्मी हो गये. गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये और डीजे संचालक सहित उनके साथ आये लोगों के साथ लाठी-डंडे व लोहे के रॉड से मारपीट करने लगे. इस घटना में ग्रामीणों ने डीजे संचालक के साथ आये कार्तिक चौधरी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. ग्रामीणों को उग्र होता देख संचालक सहित अन्य साथी घटना स्थल पर से फरार हो गये. इसी बीच कार्तिक की मौत की खबर सुनते ही मिर्जापुर गांव के भारी संख्या में लोग लौनी गांव पहुंच गये और आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा गोलीबारी किये जाने के बात बतायी जा रही है.मामले में एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि घटना में एक पक्ष के द्वारा गोलीबारी की गयी है. पुलिस ऐसे लोगों की पहचान में जुटी हुऊ है. उधर मिर्जापुर ग्रामीणों के द्वारा मृतक की शव को पुलिस के द्वारा उठाने का विरोध किया गया, हालांकि बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर उनके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.
घटनास्थल से पुलिस ने दो बाइक व हथियार की जब्त
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर से डीजे संचालक की बाइक सहित दो बाइक, एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.मृतक का था आपराधिक इतिहास
बाराहाट पुलिस ने बताया कि मृतक कार्तिक चौधरी का आपराधिक इतिहास रहा है. करीब आधा दर्जन से अधिक हत्या, लूट, अपहरण व आर्म्स एक्ट सहित बालू, रंगदारी आदि का मामला दर्ज है. अन्य थानों में भी इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने बताया कि विगत एक माह पूर्व वह हत्या, फिरौती के मामले में जेल से बाहर आया है. पुलिस ने बताया कि मृतक गांव के होरिल चौधरी के गुट का था, जिनके ऊपर बांका थाना में भी प्राथमिकी दर्ज है.
दोनों तरफ से थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी
मामले को लेकर बाराहाट थाना में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहली प्राथमिकी हंसडीहा थाना क्षेत्र के बेहराडीह निवासी जख्मी कन्हाय राय की पत्नी चांदनी देवी ने दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया है कि वे दोनों पति-पत्नी गत 13 मई को बहन की शादी में लौनी गांव आये थे. इसी दौरान बगलगीर के यहां डीजे बजने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें डीजे संचालक के द्वारा पूर्व में धमकी दी गयी थी. घटना के दिन गुरुवार की रात में डीजे संचालक मुन्ना राय, कार्तिक चौधरी, जितेंद्र कुमार, रामशरण चौधरी व निरंजन यादव आदि हरवे हथियार के साथ गांव पहुंचे. घर में बैठे मेरे पति कन्हाय राय पर गोली चला दी, जो गोली उनके कंधे में लगी है. इस घटना के बाद ग्रामीण उग्र हो गये. वहीं दूसरी ओर मिर्जापुर गांव निवासी मृतक कार्तिक चौधरी की पत्नी मनीषा देवी ने थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरे पति कार्तिक चौधरी गांव के ही रामशरण चौधरी, जितेंद्र चौधरी, मुन्ना राय एवं मुलुक गांव निवासी डीजे संचालक एवं पुनसिया के निरंजन चौधरी सहित तीन अज्ञात लोगों के साथ विवाद सुलझाने लौनी गांव गये थे. इसी दौरान मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. मृतक की पत्नी ने लौनी गांव के गौरीशंकर सिंह, पिता मधु सिंह, रंजीत सिंह, संजीव सिंह पिता गौरी सिंह, राजन राय, गुरूराम राय पिता किसन राय आदि ने मिलकर मेरे पति के सिर पर लोहे के रॉड व हथियार के कुंदा मारकर जख्मी कर दिया. पहले इलाज के लिए पुनसिया निजी चिकित्सक के पास गये. जहां से भागलपुर रेफर कर दिया गया. भागलपुर ले जाने के क्रम में पति की मौत हो गयी. मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है. हालांकि घटना को लेकर दोनों तरफ से बाराहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. घटना में गोलीबारी भी हुई है.उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बांकाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है