रेफरल अस्पताल में त्वरित प्राथमिक उपचार से बची जान
कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्लीसार गांव के पुझार टोला में बुधवार को खपड़ा में छिपे विषैले नाग सांप को पकड़ने पर युवक सर्पदंश का शिकार हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी युवक अनिल पुझार (25 वर्ष) पिता हरमुनि पुझार ग्राम दुल्लीसार को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार व डॉ राकेश रौशन ने त्वरित प्राथमिक उपचार करते हुए ऐंटीवेनम (सर्पदंश की दवा) देकर युवक की जान बचाने में सफलता हासिल की. उक्त युवक ने बताया कि घर की मरम्मति के लिए जमीन पर रखे खपड़ा को उठा रहे थे, तभी एक युवक ने सांप के पूंछ पर पैर रखा, जबकि अनिल पुझार ने बीच में ही नाग सांप को पकड़ लिया. उक्त विषैले सांप ने युवक के बांह में काट लिया. जख्मी युवक ने घर के पीछे स्थित जंगल में सांप को छोड़ा, फिर परिजनों के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचा. सही वक्त पर अस्पताल पहुंच जाने की वजह से युवक की जान बचाने में मेडिकल टीम सफल रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है