बौंसी. बौंसी में भगवान मधुसूदन की रथ यात्रा को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. मालूम हो कि शुक्रवार को भगवान मधुसूदन रथ पर सवार होकर प्रजा का हाल-चाल जानने निकलेंगे. हालांकि रथ यात्रा को लेकर सड़क के किनारे का अतिक्रमण अब तक हटाया नहीं गया है. ऐसे में श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है. मालूम हो कि इस मौके पर भारी संख्या में बिहार, झारखंड व बंगाल के श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. पिछले दिनों एसडीएम राजकुमार और एसडीपीओ कुमारी अर्चना के द्वारा रथ यात्रा और श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लिया गया था और अतिक्रमण हटाने व व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए गए थे.
रथ की रंगाई का काम हुआ पूरा
भगवान मधुसूदन जिस रथ पर सवार होकर रथयात्रा पर निकलेंगे अंचल प्रशासन के निर्देश पर रथ की सफाई और रंग रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है. रथशाला से रथ को बाहर कर दिया गया है. नगर पंचायत के द्वारा भी मंदिर परिसर व आसपास के इलाके की साफ सफाई करवाई गई है. कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी के द्वारा इसके लिए सफाई कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर रथ सजावट तक, हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया गया है.पंडा समाज के साथ साथ स्थानीय लोगों को रथ यात्रा मेला को लेकर काफी उत्साह है. श्रद्धालु के द्वारा भगवान के रथ को हाथों से खींच कर नगर भ्रमण कराया जाता है. ऐसी मान्यता है कि भगवान का रथ छूने के बाद लोगों की मनोकामना पूरी होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है