24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेम-प्रसंग में शादी कर पत्नी को लाया घर, परिवार के सदस्यों ने किया विरोध

थाना क्षेत्र के गढ़ीकुर्मा गांव के युवक को प्रेम प्रसंग में शादी कर पत्नी को घर लाना महंगा पड़ गया.

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के गढ़ीकुर्मा गांव के युवक को प्रेम प्रसंग में शादी कर पत्नी को घर लाना महंगा पड़ गया. स्थिति यह हो गयी कि नवविवाहिता जोड़े को उसके ही घर वाले तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार गढ़ी कुर्मा गांव के दिनेश प्रसाद सिंह के पुत्र कृपाल सिंह ऑटो चलाने का काम करता था. जहां ऑटो चलाने के क्रम में ही मुंगेर जिले के खड़िया पिपरा गांव के पंकज कुमार सिंह के पुत्री प्रियंका कुमारी से दोस्ती हो गयी और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. जिसके बाद दोनों ने अपने मर्जी से शादी कर ली. जब कृपाल सिंह ने शादी कर अपनी पत्नी प्रियंका कुमारी को घर लाया तो घर में विवाद बढ़ गया. स्थिति यह हो गयी कि कृपाल सिंह की पत्नी प्रियंका कुमारी को उसके ही सास रूबी देवी और देवर छोटू कुमार सिंह के द्वारा तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा. प्रताड़ना से तंग होकर नव विवाहित प्रियंका कुमारी अपने पति कृपाल सिंह के साथ थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगाई हैं. आरोपी महिला रूबी देवी सहित अन्य ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel