– परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बरौथा गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया हैं. पहले पुत्र को जन्म देने फिर समाज के दबाब में युवक ने अपने प्रेमिका से शादी किया. शादी के 10 दिन भी नहीं हुए थे कि विवाहिता ससुराल से ही अपने नवजात पुत्र को छोड़कर रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी हैं. घटना के बाद विवाहिता के माता पिता ने ही पुत्री बुलबुल कुमारी के ससुराल वालों पर उसकी हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगा रहे हैं. वही विवाहिता के पति, सास और ससुर मंगलवार की देर रात से ही फरार है. मामला थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं. जानकारी के अनुसार बरौथा गांव के युवक शिवम कुमार पिता लालू यादव का गांव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चलता था. प्रेम प्रसंग के दौरान युवती गर्भवती हो गयी. जिसके बाद उसने फुल्लीडुमर पीएचसी में एक पुत्र को जन्म दिया. यह घटना जंगल में आग की तरह फैल गयी. जिसके बाद समाज के लोगों ने उसके प्रेमी शुभम कुमार को बुलाया और फिर दोनो की मर्जी से शादी कराकर शुभम के घर भेज दिया. लेकिन शुभम के घर वाले इस शादी का विरोध कर रहे थे और लड़की को रखने को तैयार नहीं था. दिन भर तक हाई वोल्टेज ड्रॉमा चलने के बाद समाज के लोगों की पहल पर विवाहिता व उसके नवजात शिशु रखने को तैयार हुआ. इस दौरान शादी के अभी दस दिन भी नहीं हुआ कि विवाहिता अपने नवजात पुत्र को छोड़कर रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी. इस बीच बुलबुल के पति शिवम कुमार व उसके पिता एवं मां भी नवजात शिशु को लेकर शंभुगंज थाना पहुंच गये. उन्होंने लड़की के ही एक रिश्तेदार पर भगा ले जाने का आरोप लगाया हैं. थाना में बुधवार को दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते रहे. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कि जा रही हैं. घटना की सच्चाई जल्द सामने आ जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है