बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद झामा मैदान परिसर में रविवार को शहीदे आजम भगत सिंह की शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम जनता ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पमाला एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उस काले दिन को याद कर देश के महान वीर योद्धा की वीरता की चर्चा की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रामरक्षा शर्मा ने की. इस मौके पर वक्ताओं ने भगत सिंह के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के विरुद्ध किये गये आंदोलन को याद करते हुए उनकी वीरता की चर्चा की. इस मौके पर मनोज दास, कृष्ण मोहन साहू, मिक्की यादव, उपेंद्र यादव, प्रदीप भगत, राजेश्वर तांती, मनोज कुमार सिंह, देवी तुरी, शैलेंद्र ठाकुर, अनुज तांती, रूपेश तांती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है