अमरपुर लाने के बाद हथकड़ी सहित भागा आरोपी, पुलिस ने पवोरनी गांव के समीप दोबारा पकड़ा
अमरपुर. अमरपुर पुलिस ने शहर के बस स्टैंड चौक स्थित अध्ययन लाइब्रेरी परिसर से विगत चार दिन पूर्व हुई चोरी की बाइक के साथ अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मास्टरमाइंड भागलपुर जिले के मिरजानहाट निवासी मंटू रजक का पुत्र राजा कुमार रजक बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है, जिसकी निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस जब उसे लेकर गोगरी जमालपुर से अमरपुर थाना पहुंची और फिर उसकी निशानदेही पर आगे की जांच के लिए निकली, तो इसी दौरान आरोपी हथकड़ी सहित भागने में सफल रहा. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पवई के पास पवोरनी गांव के समीप उसे दोबारा पकड़ लिया. इस घटनाक्रम को लेकर दिनभर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा. हालांकि, पुलिस हिरासत से भागने की बात को लेकर स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. विदित हो कि चोरी हुई बाइक नगर पंचायत के वार्ड 14 निवासी छात्र सोनू कुमार साह की थी, जो लाइब्रेरी पढ़ने आया था. लाइब्रेरी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गयी थी. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की.आरोपी ने राहुलनगर गांव में 12 हजार रुपये में बेची थी बाइक
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजा रजक ने उक्त बाइक को अमरपुर-सजौर सीमा स्थित राहुलनगर गांव में 12 हजार रुपये में बेची थी, जिसमें से 10 हजार उसे मिल चुके थे और दो हजार बाकी थे. पुलिस राहुलनगर में छानबीन के लिए ही उसे लेकर जा रही थी, तभी उसने भागने का प्रयास किया. आरोपी राजा रजक पर पूर्व में भी कई बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं. एक सप्ताह पहले उसने सजौर थाना क्षेत्र के रतनगंज बाजार स्थित एक कोचिंग सेंटर से भी बाइक चोरी की थी. जिसकी पुष्टि वहां के सीसीटीवी फुटेज से हुई है. सूत्रों की मानें तो अमरपुर थाना क्षेत्र सहित भागलपुर, मुंगेर, नवगछिया, देवघर व गोड्डा आदि जिलों में बाइक चोर गिरोह का नेटवर्क फैला हुआ है, जो चोरी की बाइक औने-पौने दामों में बेचने का काम करते हैं. चर्चा यह भी है कि थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दर्जन से अधिक चोरी की बाइक खुलेआम चलायी जा रही है, लेकिन स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता को लेकर सवाल उठ रहे हैं.चोरी की गयी बाइक को बरामद कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है.पंकज कुमार झा, थानाध्यक्षB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है