26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष मध्यस्थता अभियान प्रचार रथ को किया गया रवाना

फैमिली कोर्ट प्रधान न्यायाधीश ने संयुक्त रूप से विशेष मध्यस्थता अभियान प्रचार वाहन को व्यवहार न्यायालय बांका से हरी झंडी दिखाकर बुधवार को रवाना किया.

बांका. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सत्य भूषण आर्य व मध्यस्थ समिति के अध्यक्ष सह फैमिली कोर्ट प्रधान न्यायाधीश ने संयुक्त रूप से विशेष मध्यस्थता अभियान प्रचार वाहन को व्यवहार न्यायालय बांका से हरी झंडी दिखाकर बुधवार को रवाना किया. इस वाहन के माध्यम से विशेष मध्यस्थता का प्रचार-प्रसार किया जायेगा. साथ ही अधिक से अधिक मामलों को मेडिएशन के माध्यम से निस्तारित करने लोगों को जागरूक किया जायेगा. इस दौरान बताया गया कि एक जुलाई से 30 सितंबर तक कुल 90 दिनों के लिए मध्यस्थ राष्ट्र के लिए अभियान के अंतर्गत ऐसे मामलों को मध्यस्थता से सलाह तथा बातचीत के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया जा रहा है. मध्यस्थता अभियान के अंतर्गत वैवाहिक विवाद से संबंधित मामले, आपराधिक सुलहनीय मामले, चेक बाउंस से संबंधित मामले, घरेलू हिंसा से संबंधित मामले, किरायेदारी के संबंध में इविक्शन संबंधी मामले, बंटवारा संबंधी वाद तथा अन्य दीवानी वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार किया जायेगा. इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अंतर्गत एक मध्यस्थता केंद्र की स्थापना की गयी है, जिसमें कुल सात ट्रेंड मेडिएटर प्रशिक्षित मध्यस्थ अधिवक्ता के रूप में तथा तीन न्यायिक पदाधिकारी प्रशिक्षित अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel