26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिल भारतीय विद्युत कामगार महासंघ की हुई बैठक

बिहार स्टेट इलेक्ट्रिक वर्क्स सप्लाई यूनियन के बैनर तले रविवार को विद्युत प्रशाखा रजौन में मानवबलों की बैठक आयोजित हुई.

बांका/रजौन. बिहार स्टेट इलेक्ट्रिक वर्क्स सप्लाई यूनियन के बैनर तले रविवार को विद्युत प्रशाखा रजौन में मानवबलों की बैठक आयोजित हुई. अमरेंद्र कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभागीय मानवबलों सहित नियमित कामगारों की 12 सूत्री मांगों को लेकर चर्चा हुई. बैठक में अखिल भारतीय विद्युत कामगार महासंघ द्वारा आगामी 20 मई एवं 26 जून को प्रस्तावित हड़ताल पर विचार-विमर्श किया गया. इसके अलावे मानव बलों को अलग से दैनिक मजदूरी देने, मानव बलों की 60 वर्ष तक सेवा अवधि करने, मानव बलों को बोनस अधिनियम के तहत बोनस का लाभ देने, मानव बलों व कामगारों को चिकित्सीय सुविधा देने, मानव बलों को 30 दिनों का वेतन देने आदि मांगे शामिल है. बैठक में पेंशनर फोरम के अध्यक्ष प्रफुल सिंह, डिवीजन सचिव अनिल कुमार ठाकुर, जयप्रकाश कुमार, महावीर सिंह सहित विकेश कुमार, उदय कांत पंजा, अजय कुमार गुप्ता, साकेत लाल,सन्नी कुमार, चंदन कुमार, पिंटू कुमार, सुरेश मिश्रा, आशीष कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव कुमार, राकेश कुमार राम,मिथलेश कुमार सिंह, जयकांत कुमार, विवेकानंद कुमार, अरविंद कुमार विद्याधर, इस्तियाक, महेश मिश्र, बुद्धिनाथ यादव, जयकांत ठाकुर सहित कई मानवबल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel