शंभुगंज. शंभुगंज से ढलवा मोड़- खेसर जाने वाली सड़क पर बन रहे पुलिया के डायवर्सन में पानी भर जाने से आवागमन बंद हो गया हैं. जहां सड़क पर जगह-जगह नया पुलिया निर्माण कार्य किया जा रहा हैं. वहीं झखरा से प्रतापपुर गांव के बीच पुलिया निर्माण कार्य को लेकर बनाये गये डायवर्सन में पानी भर जाने से आवागमन बंद हो गया हैं. इससे भरतशिला, परमानंदपुर, मालडीहा सहित अन्य पंचायतों के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में परेशानी हो रही है. यही नहीं खेसर से सुलतानगंज जाने वाली बसें भी बंद हो गयी है, जिससे ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के सामने संकट कि स्थिति हो गयी है. वहीं स्कूल जाने वाले बस भी बंद रहा. बाइक से आने जाने वाले छह किलोमीटर घुम कर बेलारी होते शंभुगंज प्रखंड पहुंचे. क्षेत्र के निरज कुमार, वरुण कुमार शर्मा, अजय कुमार सिंह सहित अन्य ने बताया कि संवेदक के लापरवाही से डायवर्सन में पानी भर गया हैं. बताया कि अगर डायवर्सन में होम पाइप देकर बनाता तो यह हाल नहीं होता. बताया कि पुलिया का काम एक माह पहले ही पुरा हो गया है केवल ढ़लाई करना है, लेकिन संवेदक के लापरवाही से लोग परेशान हैं. वहीं विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार द्वारा बताया गया कि संवेदक को सूचना दी गयी है जल्द ही आवागमन चालू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है